कोटा। संभागीय आयुक्त राजेंद्र सिंह शेखावत ने नहरों को पक्का करने के कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सिंचित क्षेत्र विकास विभाग से संबंधित मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं को समय पर पूरा किया जाए। उन्होंने विभिन्न कार्यों से जुड़ी निविदा की प्रक्रिया में तेजी लाने एवं जिन कार्यों में 50 प्रतिशत से कम प्रगति हुई है उन्हें प्राथमिकता में लेते हुए समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त बुधवार को अपने कार्यालय में सिंचित क्षेत्र विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक में बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। संभागीय आयुक्त ने फसलों के लिए पानी की आवश्यकता को देखते हुए सीएडी अभियंताओं को फील्ड में रहकर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टेल एंड के किसानों तक नहरी पानी समय पर पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाए। शेखावत ने ईआरसीपी से जुड़े विभागों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने तथा वर्तमान में चल रही परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश भी दिए। बैठक में अतिरिक्त क्षेत्रीय विकास आयुक्त ममता तिवारी, अधीक्षण अभियंता बाईं मुख्य नहर, कोटा हरेत लाल मीणा सहित कृषि, भूमि विकास एवं नहरी क्षेत्र से जुड़े अभियंता उपस्थित थे।

बजट घोषणा से जुड़े कार्यों में तेजी लाई जाए : संभागीय आयुक्त
ram