कोटपूतली। कुष्ठ दिवस पर शुक्रवार को जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने ‘स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान’ का शुभारंभ पोस्टर विमोचन कर किया। जिला अस्पताल कोटपूतली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर ने आमजन को जागरूक करने हेतु माईकिंग ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. माईकिंग ई-रिक्शा शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर आमजन को अभियान के प्रति जागरूक करने का कार्य करेंगे। जिला कलक्टर ने कुष्ठ रोग के प्रति जागरूकता हेतु आमजन को संदेश देते हुए कहा कि यह अभियान समाज में कुष्ठ रोग के बारे में फैली भ्रांतियों को समाप्त करने, पहचान, उपचार और बचाव के उपायों को लेकर लोगों को जागरूक करेगा। उन्होंने कहा कि आज भी कई लोग अंधविश्वास के कारण कुष्ठ रोग का इलाज नहीं कराते, जिससे रोग बढ़ सकता है। कुष्ठ रोग स्पर्श से नहीं फैलता और सही उपचार से ठीक किया जा सकता है। इस बात पर जोर दिया कि समाज में कुष्ठ रोग से जुड़े भेदभाव और घृणा समाप्त करने के लिए मिलकर काम करना होगा और जागरूकता फैलानी होगी। उन्होंने ग्राम सभा प्रमुख (सरपंच) द्वारा ग्राम सभा के सदस्यों से कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों से भेदभाव दूर करने की अपील के साथ ही जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करने को कहा.
स्वास्थ्य जिला नोडल अधिकारी रविकांत जांगिड़ ने बताया कि अभियान के अंतर्गत 30 जनवरी से 13 फरवरी तक जिला एवं ब्लॉक स्तर पर स्लोगन लेखन, माइकिंग, पम्फलेट्स वितरण, प्रचार वाहन, फ्लैक्स बैनर प्रदर्शन आदि गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। प्रश्नोत्तरी व अन्य विभिन्न माध्यमों द्वारा आमजन को इस रोग के बारे में जानकारी दी जाएगी।
सीएमएचओ कोटपूतली बहरोड़ डॉ॰ आशीष सिंह शेखावत द्वारा लोगों को कुष्ठ रोग लक्षण, बचाव व इलाज के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि जिले में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा क्षेत्र में जाकर कुष्ठ रोग के मरीजों की स्क्रीनिंग की जाएगी तथा तुरंत उपचार भी शुरू करवाया जाएगा. इस दौरान जिला कलेक्टर को फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स की भी विस्तार से जानकारी दी.
आरोग्य शिविर का किया निरीक्षण
जिला कलेक्टर ने जिला अस्पताल परिसर में आयोजित किए जा रहे मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का निरीक्षण कर दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया एवं आवश्यक निर्देश प्रदान करते हुए बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को कहा. नोडल अधिकारी ने शिविर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अब तक कुल 75 आयुष्मान आरोग्य शिविर आयोजित किए जा चुके है जिसमें 85064 लोगों ने भाग लिया तथा 57825 लोगों को उपचार कर 32733 लोगों की जांच की गई.
टीबी मुक्तग्राम पंचायत अभियान के तहत 76 प्रस्ताव प्राप्त
जिला कलक्टर ने. इस दौरान जिला अस्पताल बीडीएम में प्रधानमन्त्री टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के अंतर्गत टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के प्राप्त प्रस्तावों की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए. जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. जयभगवान् यादव ने बताया गया कि अभी तक जिले में 76 ग्राम पंचायतों के प्रस्ताव टीबी मुक्तग्राम पंचायत अभियान के तहत भिजवाए गए हैं |
इस मौके पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ चैतन्य रावत उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. प्रमोद सिंह भदौरिया, उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प,क) डॉ॰ जय भगवान यादव, आरसीएचओ डॉ॰ अरविन्द अग्रवाल, बीसीएमओ डॉ पूरन राहिसा, नर्सिंग अधिकारी मक्खलाल रामनिवास एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।



