मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन, 687 मरीज लाभान्वित

ram

पावटा। दिल्ली – जयपुर राजमार्ग संख्या 48 स्थित उपजिला अस्पताल पावटा में विराटनगर बीसीएमओं सुनिल मीणा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। अस्पताल प्रभारी डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने आमजन को केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में 1567 जनसहभागियों की उपस्थिति एवं 687 मरीजों की ओपीडी रही। मरीजों को विषय विशेषज्ञों द्वारा दन्त रोग, नेत्र रोग, मेडिसन आदि सेवायें दी गई। वरिष्ठ चिकित्सक एसके वर्मा ने बताया कि शिविर में गर्भवती महिलाओं की जांच, बच्चों का टीकाकरण, असंक्रामक रोग यथा डायबिटीज, हाईपरटेंशन, कॉमन कैंसर, टीबी, अंधता रोगी की स्क्रीनिंग, ईसीजी सहित 37 प्रकार की नि:शुल्क जांच कर उपचार किया गया। साथ ही आमजन की आभा आई.डी. एवं बकाया ई-केवाईसी की गई। आरबीएसके टीम द्वारा छात्र-छात्राओं की स्क्रीनिंग कर उपचार किया गया। जिनका निरन्तर फॉलोअप किया जावेगा। इस दौरान डॉ. मुकेश कुमार जाट, डॉ. अनीता शर्मा, डॉ. सौरभ शर्मा एवं आयुष चिकित्सक डॉ. उपेन्द्र भारद्वाज, ऑपथैलमिक असिस्टेंट मनोज शर्मा, सुरजीत कौर, फार्मासिस्ट कुलदीप मीणा, प्रहलाद आर्य नर्सिंग ऑफिसर, वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर सुभाष छीपी, नर्सिंग ऑफिसर बाबूलाल, वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन साधुराम, प्रवेन्द्र सिंह, महेश आदि ने शिविर में सेवाएं प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *