झालावाड़। कार्यालय अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा द्वारा व्यावसायिक शिक्षा योजनान्तर्गत जिला स्तरीय कौशल प्रादर्श एवं सेमिनार प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन शनिवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में स्काउट गाइड कार्यालय परिसर में किया गया। प्रतियोगिता के दौरान आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि व्यावसायिक शिक्षा योजना का मुख्य उद्देश्य कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न ट्रेड में कौशल प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाना है। यह एक अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतियोगिता में प्रदर्शित किए गए मॉडल बेहतरीन हैं लेकिन अभी इनका सर्वश्रेष्ठ आना बाकी है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि प्रतियोगिता में विजेता न होने पर हिम्मत न हारें, आगे और मेहनत करें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से बच्चों को उनके अन्दर छिपे कौशल को उजागर करने का अवसर मिलता है। यह बच्चे आगे चलकर बड़े वैज्ञानिक बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि मानवीय श्रम का न्यूनतम उपयोग कर अधिकतम आउटपुट निकालना ही कौशल है। उन्होंने सभी वोकेशनल ट्रेनर से कहा कि बच्चों को सरल एवं सहज तरीके से प्रशिक्षण दें। इस दौरान जिला कलक्टर ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए विभिन्न मॉडल्स का अवलोकन किया एवं उनका उत्साहवर्द्धन भी किया।
इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी रफत अनवर ने जानकारी देते हुए बताया कि व्यावसायिक शिक्षा योजनान्तर्गत जिले में 104 विद्यालयों में से वर्तमान में 37 राजकीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को 12 ट्रेड में व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं को ब्यूटी एण्ड वेलनेस, अपेरियल मेड अप एण्ड होम फर्निशिंग, आईटी एण्ड आईटीईएस, रिटेल, ट्यूरिज्म एण्ड हॉस्पिटेलिटी, एग्रीकल्चर, इलेक्ट्रॉनिक एण्ड हार्डवेयर, हेल्थ केयर, सिक्युरिटी, फूड प्रोसेसिंग, बैंकिंग व फाइनेन्स एवं ऑटोमोबाइल ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यक्रम के अंत में एडीपीसी समसा सीताराम मीणा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। वहीं सभी मॉडल्स के निरीक्षण के पश्चात चयनकर्ताओं द्वारा विजेताओं की घोषणा की गई एवं उन्हें स्मृति-चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ अभिषेक चारण, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हेमराज पारेता सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं विभिन्न क्षेत्रों से आए वॉकेशनल ट्रेनर्स उपस्थित रहे।



