सर्दी से बचाव हेतु रैन बसेरों की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

ram

बालोतरा। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर केनिर्देशानुसार रैन बसेरों में आश्रय लेने वाले व्यक्तियों को सर्दी एवं तेज सर्दहवांओं से बचाव व अन्य सुविधाओं की सुचारू व्यवस्था को सुनिश्चित करने हेतु जिलाविधिक सेवा प्राधिकरण, बालोतरा के सचिव सिद्धार्थ दीप (अपर जिला एवं सेशनन्यायाधीश) द्वारा नगर परिषद् बालोतरा के आयुक्त श्री जितेन्द्र चैकीदार एवंकर्मचारीगण की संयुक्त टीम द्वारा बालोतरा के राजकीय नाहटा चिकित्सालय बालोतरा, न्यूबस स्टैण्ड बालोतरा एवं भगत सिंह सर्किल के पास स्थानों पर संचालित रात्रि आश्रयस्थलों का दिनांक 30.01.2025 की रात्रि में औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजालिया गया। बालोतरा के राजकीय नाहटा चिकित्सालय बालोतरा,न्यू बस स्टैण्ड बालोतरा एवं भगत सिंह सर्किल के पास स्थानों पर संचालित रात्रि आश्रयस्थलों के निरीक्षण अन्तर्गत श्री सिद्धार्थ दीप ने बताया कि उक्त सभी रैन बसेरों मेंउपलब्ध करवाई जाने वाली सुविधाओं जैसे बिस्तर, तकिया, राजाई व चद्दर, सुरक्षाव्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, महिलाओं और पुरूषों के लिए रहने की अलग-अलगव्यवस्था, शौचालयों की व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, अग्निशमनप्रणाली व्यवस्था, रोग वाहक कीट नियंत्रण तंत्र की व्यवस्था, न्यूनतम दर पर भोजन कीव्यवस्था, बच्चों व वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष सुविधाओं कीव्यवस्था आदि बिंदुओं सहित सम्सत व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण केदौरान तीनों आश्रय स्थलों में कुल 05 व्यक्ति आश्रयरत पाये गये, वक्त निरीक्षण निवासरतआमजन से वार्ता कर व्यवस्थाओं एवं परेशानियों के बारे में जानकारी प्राप्त की जिसपर सभी व्यवस्थाऐं सुचारू रूप से संचालित बतलाया गया। महिला और पुरूषों केलिए पृथक-पृथक कमरे उपलब्ध हैं। पीने हेतु स्वच्छ पेयजल की उचित व्यवस्था एवंप्राथमिक उपचार किट उपलब्ध है, सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। निरीक्षणके समय श्री जितेन्द्र चैकीदार, आयुक्त, नगर परिषद् व कर्मचारीगण उपस्थितमिलें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *