धौलपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सचिव रेखा यादव द्वारा शुक्रवार को राजकीय बाल संप्रेषण एवं शिशु गृह धौलपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संप्रेषण गृह के सभी बालकों से रूबरू होकर गृह में बच्चों के भोजन, आवास, चिकित्सीय व्यवस्था, रसोई घर, शौचालय, स्नान गृह इत्यादि सुविधाओं का जायजा लिया तथा शिशु गृह के बच्चों के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा संप्रेषण गृह में रजाई, गद्दे कंबल एवं कमरों व टंकियों की साफ सफाई एवं बच्चों को पढ़ने की किताबें उपलब्ध कराने के आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड धौलपुर नीतू, क.स. संप्रेषण गृह धौलपुर संजय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धौलपुर के आशुलिपिक राहुल डंडोतिया मौजूद रहे।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया बाल संप्रेषण एवं किशोर गृह धौलपुर का निरीक्षण
ram