आमजन को दी चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर की जानकारी

ram

उदयपुर। उदयपुर बाल अधिकारिता विभाग के अंतर्गत संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 को आमजन तक पहुंचाने के लिए अभियान चलाया गया। बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक के.के. चंद्रवंशी ने बताया कि जरूरतमंद बच्चों की सहायतार्थ चाइल्ड हेल्पलाइन की जानकारी लोगों तक पहुंचाने एवं बाल विवाह बाल श्रम एवं भिक्षावृत्ति जैसे गहन मुद्दों पर सभी को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। चाइल्ड हेल्पलाइन जिला परियोजना समन्वयक नवनीत औदिच्य ने टीम का गठन करके उदयपुर क्षेत्र के बड़गांव, सूरजपोल, धानमंडी आदि थाना क्षेत्र में बाल कल्याण पुलिस अधिकारी के साथ चाइल्डलाइन के कार्यों की चर्चा की व थाना परिसर में पोस्टर लगवाए। इस कार्य में चाइल्ड हेल्पलाइन टीम सदस्य बाल संरक्षण अधिकारी राजकुमार जीनगर, मोईन पिंजरा, मोहन गायरी, रोहित गरासिया, भाग्यवंती कुमावत आदि ने भागीदारी निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *