मरु उद्योग एवं हस्तशिल्प मेला-2025 का शानदार आयोजन 10 से 12 फरवरी को

ram

जैसलमेर। जग विखयत मरु महोत्सव-2025 के दौरान जैसलमेर की गौरवशाली सांस्कृतिक धरोहर और पारंपरिक शिल्पकला को बढ़ावा देने के उद्वेश्य से ’’ मरु उद्योग एवं हस्तशिल्प मेला-2025’’ का भव्य एवं शानदार आयोजन 10 फरवरी से 12 फरवरी, 2025 तक स्वर्ण नगरी जैसलमेर स्थित शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में किया जाएगा।

जिला उद्योग केन्द्र एवम् वाणिज्य केन्द्र जैसलमेर की महाप्रबंधक संतौष कुमारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह हस्तशिल्प मेला कारीगरों, उद्यमियों और कला प्रेमियों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा। उन्होंने आमजन से आग्रह किया हैं कि वे इस मेले में अधिकाधिक संख्या में भाग लेकर हमारे स्थानीय कारीगरों और उनकी अनूठी कलाकृतियों को ज्यादा से ज्यादा प्रोसाहन दें। आप सभी का सहयोग हमारे उद्योग और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित और प्रोत्साहित करने में अहम् भूमिका निभाएगा।

महाप्रबंधक ने बताया कि इस मेले के अवसर पर पारंपरिक हस्तशिल्प प्रदर्शन, स्वादिष्ट व्यंजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतीयॉं, शिल्प कार्यशालाएॅं तथा व्यापार मंच मुख्य आकर्षण के केन्द्र रहेगें। इस हस्तशिल्प मेले में भाग लेने वाले इच्छुक कारीगर और उद्यमर स्टॉल आवंटन के लिए इस संबंध में जिला उद्योग केन्द्र एवं वाणिज्य केन्द्र ,जैसलमेर से आवेदन प्राप्त कर निर्धारित शुल्क कार्यालय में जमा कराकर आवेदन-पत्र जमा करवा सकते हैं। आवेदन-पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 05 फरवरी, 2025 निर्धारित है। इस सम्बन्ध में अधिकतम जानकारी के लिए जिला उद्योग केन्द्र एवम् वाणिज्य केन्द्र जैसलमेर में आकर सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *