जिले में मंगला पशु बीमा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर बैठक आयोजित

ram

बालोतरा। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले में मंगला पशु बीमा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने मंगला पशु बीमा योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि मंगला पशु बीमा योजना में ज्यादा से ज्यादा पशुओं का बीमा हो इसके लिए विभाग योजना का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार के साथ लक्ष्य के अनुरूप पंजीयन हो सुनिश्चित करने को सकारात्मक प्रयास करें। उन्होंने कहा कि मंगला पशु बीमा योजना के तहत कार्यरत कार्मिकों की जवाबदेही तय की जाये। उन्होने संबंधित उपखण्ड अधिकारी को प्रतिदिन मॉनीटरिंग करने के निर्देश दियें।
इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में पिछले दो माह से अधिक समय में भी 60 हजार पशुओं का बीमा ना होना, चिंता का विषय है। उन्होंने न्यूनतम प्रगति वाले ब्लॉक अधिकारियों को शॉ केश नोटिस जारी करने के साथ ही आगामी एक सप्ताह में लक्ष्य अनुरूप अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होने निर्देश दिये कि कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारी बिना संबंधित उपखण्ड अधिकारी की अनुमति के अवकाश पर नहीं रहेगा।
अधिकतम राशि होगी 40 हजार रुपए
पहले चरण में जिले के 60 हजार पशुओं का बीमा किया जाना है। जिसमें दुधारू गाय, भैंस, भेड़, बकरी तथा ऊंटों का बीमा किया जाना प्रस्तावित है। बीमा एक वर्ष के लिए होगा और पशुपालक को कोई प्रीमियम नहीं देना होगा। योजना के तहत किसी भी प्राकृतिक या आकस्मिक दुर्घटना में पशु की मौत होने पर बीमा क्लेम मिलेगा। योजना का क्रियान्वयन एसआईपीएफ राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग से किया जाना है। योजना के तहत बीमा के लिए पशु का मूल्य निर्धारण दुधारु पशु गाय व भैंस के लिए अधिकतम 40 हजार रुपए, बकरी व भेड़ मादा के लिए अधिकतम 4 हजार रुपए और ऊंट नर व मादा के लिए अधिकतम 40 हजार रुपए तय किया गया है।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक कुमार, पचपदरा तहसीलदार गोपीकिशन पालीवाल, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक विनय मोहन खत्री एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *