जयपुर: 18वाँ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल, होटल क्लार्क्स आमेर में 30 जनवरी, 2025 से साहित्य और कला के केंद्र के रूप में जगमगाने के लिए पूरी तरह तैयार है। शब्दों का उत्सव मनाने की परंपरा और दुनिया भर के लिटरेचर फेस्टिवल्स के सिरमौर के रूप में विख्यात, जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल एक बार फिर सिद्ध करेगा कि आखिर क्यों यह फेस्टिवल लेखकों, बुद्धिजीवियों और दर्शकों को इतना प्रिय है। इस बार भी दुनिया भर की पुरस्कार विजेता हस्तियाँ इस फेस्टिवल का हिस्सा होंगी।नोबेल और बुकर पुरस्कार से लेकर साहित्य अकादमी और पुलित्जर पुरस्कार की सूचियों के लेखक इस बार इस आयोजन का हिस्सा होंगे, जो विचारों और कहानियों की दुनिया को बदल डालने वाली ताकत और ज्ञान का जश्न मनाने के लिए गुलाबी शहर जयपुर में इकट्ठे हो रहे हैं।

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2025: पुरस्कृत लेखकों और विचारकों के साथ मनाइये कहानियों का जश्न
ram