कार्यों में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी : कल्पना अग्रवाल

ram

कोटपूतली- बहरोड़। जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने कहा कि सभी विभाग विकास कार्यों को तय समय में गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाना सुनिश्चित करें। बजट घोषणाओं एवं विकास कार्यों की प्रगति की नियमित मॉनिटरिंग कर मौके पर नियमित रूप से जांच की जाए।
लंबित परिवादों को जल्द निपटाएंजिला कलक्टर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में विभागवार प्रगति की समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकायिों को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में देरी होने से आमजन को उनका समय पर लाभ नहीं मिल पाता है, ऐसे में सभी विभाग निर्धारित तिथि तक कार्यों को गम्भीरता से लेते हुए गुणवत्ता से पूर्ण कराऐं। उन्होंने संपर्क पोर्टल पर लंबित चल रहे परिवादों का समय पर निस्तारण नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए यथाशीघ्र परीवादो का निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाने एवं एवरेज डिस्पोजल टाइम में सुधार करने के निर्देश दिए।

कार्यों में गति लाएं अधिकारीउन्होंने कहा कि भविष्य में सभी कार्यों की मौका निरीक्षण कर प्रगति लाऐं अन्यथा व्यक्तिशः जिम्मेदारी तय की जाएगी। कार्यों में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग को विभिन्न मार्गों एवं शहर में क्षतिग्रस्त सडकों की मरम्मत कार्य को व्यक्तिशः निरीक्षण के साथ पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में जहां जहां भी सडकें क्षतिग्रस्त हैं अतिरिक्त टीम लगाकर मरम्मत कार्य शीघ्र पूरा कराऐं, टीम का गठन कर ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर उनमें आवश्यक सुधार करें जिससे सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित किया का सके। साथ ही बिजली विभाग से समन्वय कर नारहेडा- कोटपूतली बाईपास, 4 लेन वर्क- चिमनपुरा रोड, पावटा-विराटनगर मार्ग, रामपुरा खुर्द- सरूंड रोड सहित अन्य मार्गों के बीच में लगे बिजली पोल को चिन्हित करते हुए जल्द शिफ्ट करने की कार्यवाही पूर्ण करे एवं रोड सेफ्टी के संबंध में अतिरिक्त प्रयास करने को कहा। उन्होंने सड़क किनारे हो रहे अतिक्रमणों को हटवाने के कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *