रेवाड़ी। हरियाणा सरकार द्वारा सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को आमजन के लिए बेहतर बनाने के लिए शुरू की गई इलैक्ट्रिक बसों का आज सफलता पूर्वक ट्रायल पूरा किया गया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा गणतंत्र दिवस पर रेवाड़ी को मिली पांच ई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था जिसका आज सोमवार को रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने सवारियों, बीजेपी कार्यकर्ताओं और पत्रकारों के साथ बस में बैठकर सफर किया और परीक्षण किया गया। यह बस स्टैंड डिपो से शुरू होकर आंबेडकर चौक, धारूहेड़ा चुंगी, झज्जर चौक और नाई वाली चौक पर पूरा सर्कुलर रोड घूमते हुए सिटी सेवा का एक चक्कर पूरा कर वापस बस स्टैंड पहुंची। हालांकि रोडवेज स्टाफ के कर्मचारी और यात्री यह कहते नजर आए कि रेवाड़ी की खस्ताहाल जाम से घिरी सड़कों पर ये इलैक्ट्रिक बसें कैसे कामयाब होगी।
ई बस ट्रायल के बाद विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार द्वारा कल से पूरे हरियाणा में इलैक्ट्रिक बस सेवा शुरू की गई है जिसका आज सड़कों पर ट्रायल लिया गया जो सफल परीक्षण रहा। उन्होंने बताया कि यह नायब सैनी सरकार की एक बहुत अच्छी और सराहनीय पहल है ये इलैक्ट्रिक बसे सभी सुविधाओ से लैस हैं। इन बसों के चलने से आमजन के लिए सिटी सेवा में सफर करना आसान होगा और एसी होने के बावजूद भी इसका किराया बहुत कम है। मुख्यमंत्री की ओर से एक सप्ताह इन्हें फ्री चलाने के निर्देश है। सुरक्षा को लेकर प्रत्येक बस में 7 सीसीटीवी कैमरे, ऑडियो व वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा होगी। बस में आगे और पीछे डिस्प्ले लगाया गया है जिसपर स्टॉपेज की जानकारी मिलेगी।

हरियाणा में इलेक्ट्रिक बस सेवा का सफल ट्रायल पूरा
ram


