76वें गणतंत्र दिवस पर कलक्टर ने फहराया तिरंगा, वीरांगनाओं का हुआ सम्मान

ram

बारां। जिले में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में भव्य और गरिमामय समारोह देशभक्ति के माहौल में आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय पर 26 जनवरी को मुख्य कार्यक्रम में जिला कलक्टर ने बतौर मुख्य अतिथि कृषि उपज मंडी प्रांगण में प्रातः 9 बजे झंडा फहराकर परेड की सलामी ली।
जिला कलक्टर ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों, संविधान की सर्वोच्चता और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हमें देश के उन महान स्वतंत्रता सेनानियों को याद करना चाहिए जिन्होंने अपना सर्वस्व न्योछावर कर हमें स्वतंत्रता दिलाई। उन्होंने जिले की विभिन्न सरकारी योजनाओं और विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि प्रशासन हर नागरिक तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और बुनियादी ढांचे में हो रहे विकास की जानकारी दी और नागरिकों से इन योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की।
गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। समारोह में जिला कलक्टर, विधायक राधेश्याम बैरवा, पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख नन्दलाल सुमन एवं उप जिला प्रमुख छीतरलाल मेघवाल ने शहीदों की वीरांगनाओं के सम्मान में वीरांगना कमलेश मीणा और वीरांगना मोत्याबाई को सम्मानित किया। जिला कलक्टर ने कहा कि शहीदों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता और प्रशासन सदैव उनके परिवारों के साथ खड़ा रहेगा।
परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकी प्रदर्शन में उत्कृष्टता का सम्मान
समारोह में परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकियों का भव्य आयोजन किया गया। विभिन्न प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विजेता क्रमशः केंद्रीय विद्यालय, अटरु ने प्रथम स्थान, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भीमगंज बारां ने द्वितीय स्थान और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पुराना थाना बारां ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। झांकी प्रदर्शन में विजेता क्रमशः नगर परिषद, बारां ने प्रथम स्थान, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने द्वितीय स्थान, महिला एवं बाल विकास एवं महिला अधिकारिता विभाग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। परेड में विजेता क्रमशः जनजाति गाइड दल नेतृत्व ग्रुप लीडर लक्ष्मी सहारिया ने प्रथम स्थान, राजस्थान महिला पुलिस दल नेतृत्व प्लाटून कमांडर सुनीता ने द्वितीय स्थान एवं राजस्थान पुलिस सशस्त्र दल नेतृत्व मोटाराम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समारोह में सामूहिक व्यायाम और पी.टी. परेड का विशेष प्रदर्शन भी किया गया। इस कार्यक्रम की संयोजक ऋचा वर्मा और नीलम कपूर ने नेतृत्व किया। जिला मुख्यालय पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में वरिष्ठ अध्यापक सुनील शर्मा, एन डी शर्मा और नीति शर्मा द्वारा कार्यक्रम का गरिमामयी संचालन किया गया।
समापन और राष्ट्रगान
कार्यक्रम के अंत में जिला कलक्टर ने विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और पारितोषिक देकर सम्मानित किया। राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ, जहां उपस्थित नागरिकों ने देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया। गणतंत्र दिवस समारोह में जिला परिषद सीईओ राजवीर सिंह चौधरी, एएसपी राजेश चौधरी, एडीएम अभिमन्यु कुन्तल, डीएफओ अनिल यादव सहित जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, शिक्षक, विद्यार्थी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
मुख्य समारोह से पहले जिला कलक्टर ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातः 8 बजे जिला कलक्टर आवास और कलेक्ट्रेट परिसर में साढ़े 8 बजे झंडा फहराकर राष्ट्रध्वज को सलाम किया। इस दौरान उन्होंने जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और संविधान की मूल भावनाओं को आत्मसात करने का आह्ान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *