प्रतापगढ़। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मोहनलाल सुखाडिया स्टेडियम में रविवार को जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग मंत्री हेमन्त मीणा ने झंडारोहण किया व मार्च पास्ट की सलामी ली। इसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया।
समारोह में मख्य कार्यकारी अधिकारी परसाराम द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदय का संदेश वाचन किया गया। समारोह में मार्च पास्ट, नृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मुख्य अतिथि उदबोधन, पीटी प्रदर्शन, सामूहिक नृत्य, पुरस्कार वितरण, झांकी प्रदर्शन आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
माननीय मंत्री उद्बोधन
सरकार ने कुंभ के प्रयागराज के माध्यम से धार्मिक संस्कृति, सनातन संस्कृति, भारत की प्रतिभा को परख कर एक मजबूत देश, विश्व शक्ति एवं विकसित राष्ट्र बनाने का काम किया। इस दौरान राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग माननीय मंत्री हेमन्त मीणा ने संबोधित करते हुये कहा आज हम अपने देश के 76वें गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहे हैं। यह दिन हमारे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी दिन हमारा संविधान लागू हुआ था और हम एक संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, और लोकतांत्रिक गणराज्य बन गये। हमारा संविधान हमारे देश की आत्मा है, जो हमें एकजुट रखता है और हमारे अधिकारों और कर्तव्यों को परिभाषित करता है। यह हमें समानता, न्याय, और स्वतंत्रता की गारंटी देता है और हमें एक शक्तिशाली और समृद्ध राष्ट्र बनाने के लिए प्रेरित करता है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा आज हम अपने प्रदेश एवं क्षेत्र के विकास और प्रगति के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अपने नागरिकों को बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं। हम अपने देश की सुरक्षा और स्थिरता को बनाए रखने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं।
उन्होंने कहा कि आज हमारा देश गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा है, और इस अवसर पर मैं आपको बताना चाहता हूं कि हमारी सरकार ने कुंभ के प्रयागराज के माध्यम से धार्मिक संस्कृति, सनातन संस्कृति, भारत की प्रतिभा को परख कर के मजबूत देश, विश्व शक्ति एवं विकसित राष्ट्र की श्रेणी में लाने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के करकमलों द्वारा सरकार बिना किसी क्षेत्रवाद, बिना किसी राजनीतिक द्वेष, बिना किसी जातिवाद, सामाजिक समरसता के साथ सरकार द्वारा विकास के कार्य पूर्ण किए जाएंगे एवं क्षेत्र के हर आधारभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करने का काम सरकार द्वारा अधिक तेजी से किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशानुसार ग्रामीण अंचल को विकास कार्यों की ओर जोड़ने का काम विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से सरकार द्वारा किया गया है।
हमारी सरकार द्वारा क्षेत्र की मूल आधारभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करने का काम अधिक तेजी से किया जा रहा है, जिससे हमारे क्षेत्र एवं प्रदेश के नागरिकों को बेहतर जीवन स्तर प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा युवक युवतियों के उज्जवल भविष्य के लिए कई सरकारी भर्तियों के अवसर प्रदान किये जा रहे है एवं राइजिंग राजस्थान के तहत क्षेत्र को अग्रणी बनाने हेतु अनेकों तरह के बिजनेस तैयार करवाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार, अधिकारी, कर्मचारी, और सभी राजनीतिक दलों को मिलकर काम करने की आवश्यकता है ताकि हमारे क्षेत्र का विकास हो, हमारे क्षेत्र की तरक्की के लिए यह आवश्यक है कि हम सभी मिलकर काम करें। सरकार को नीतियाँ बनानी हों, अधिकारियों को उनको लागू करना हो, कर्मचारियों को अपने काम को पूरा करना हो, और राजनीतिक दलों को अपने विचारों को साझा करना हो, इससे न केवल हमारे क्षेत्र का विकास होगा, बल्कि हमारे क्षेत्र एवं प्रदेश की तरक्की भी होगी। माननीय प्रधानमंत्री महोदय एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नेतृत्व में हमारी सरकार एवं हम सब सामूहिक रूप से पूरे प्रदेश एवं क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंग,े जिससे हमारा क्षेत्र अग्रणी हो सके।
समारोह में नगर परिषद सभापति रामकन्या गुर्जर, जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया, जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल, उपवन संरक्षक हरिकिशन सारस्वत, उपखण्ड अधिकारी मणिलाल सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। मंच का संचालन सुरेन्द्र सुमन व नीलम कटलाना द्वारा किया गया।