श्रीकरणपुर। स्थानीय कस्बे मे 76वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर रविवार को न्यायालय परिसर करणपुर में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश इंदिरा बनेरा व वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश मोहनलाल बेदी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर पुलिस थानाधिकारी रामप्रताप वर्मा, बार संघ के उपाध्यक्ष एडवोकेट सुभाष गरुड़ा, सहसचिव विनय गर्ग एंव अधिवक्तागण पूर्व अध्यक्ष जगदीश डाबला, अजय बिश्नोई, अशोक जोशी, कृष्ण कुमार परुथी, विकास बिश्नोई, सतवीर, भगवान दास मेघवाल, गौरव बिश्नोई, रामदयाल, जसप्रीत सिंह सैनी, दीपक कुमार, गौरव वर्मा, बबीता उपस्थित थे। वही न्यायिक कर्मचारी रवि कुमार, रामजी सक्सेना, रवि किरोड़ीवाल, शैलेन्द्र बिश्नोई, भंवर लाल, किशन गेरा, शिवराज, रामचंद्र, रविंद्र तथा होमगार्ड व पुलिस स्टॉफ के जवान भी मौजूद रहे।

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में न्यायालय परिसर में किया ध्वजारोहण
ram