उदयपुर। उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न राजकीय विद्यालयों के वार्षिकोत्सव एवं साईकिल वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए और बालिकाओं को साईकिल एवं पुरस्कार का वितरण किया।
विधायक मीणा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एकलिंगपुरा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धोल की पाटी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बड़ी उन्दरी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय पारगी फला, पीपलवास में वार्षिकोत्सव में भाग लिया और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया व साईकिले वितरित की। विधायक मीणा ने ग्राम पंचायत पीपलवास के पारगी फला-रामवास में सार्वजनिक चबूतरा एवं टीन शेड कार्य का लोकार्पण एवं धोल की पाटी में पंचायत भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर समाजसेवी तख्तसिंह शक्तावत, कमलेश शर्मा आदि उपस्थित थे।

उदयपुर ग्रामीण विधायक मीणा ने स्कूलों के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में की शिरकत
ram