उदयपुर। माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 25 जनवरी से उदयपुर जिले के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री 25 जनवरी अपराह्न 2.40 बजे विमान से डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान कर 3.05 बजे सर्किट हाउस आएंगे। श्री शर्मा अपराह्न बाद 3.50 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर सहेलियों की बाड़ी पहुंचकर एट होम कार्यक्रम में भाग लेंगे। शाम 5.05 बजे वहां से प्रस्थान कर सर्किट हाउस आएंगे। माननीय मुख्यमंत्री शाम 6.20 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर फतहसागर की पाल पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहुंचेंगे। 7.55 बजे फतेहसागर की पाल से प्रस्थान कर सर्किट हाउस आएंगे। माननीय मुख्यमंत्री का रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में रहेगा। अगले दिन 26 जनवरी को मुख्यमंत्री श्री शर्मा सुबह 8.55 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर टाउन हॉल शहीद स्मारक स्थल आएंगे। वहां शहीदों को नमन करते हुए पुष्प चक्र अर्पित करेंगे। सुबह 9.10 बजे टाउन हॉल से प्रस्थान कर महाराणा भूपाल स्टेडियम आएंगे तथा राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह 2025 में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री श्री शर्मा 11.55 बजे स्टेडियम से प्रस्थान कर सर्किट हाउस आएंगे। दोपहर 12.45 बजे डबोक एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 1.05 बजे डबोक एयरपोर्ट पहुंच कर विमान द्वारा जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 25 जनवरी को उदयपुर में
ram