बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के तहत् बालिका दिवस पर जागरूकता रैली का आयोजन

ram

चित्तौड़गढ़। बाल अधिकारिता विभाग एवं चाईल्ड हैल्पलाईन 1098 टीम द्वारा जिला कलक्टर के निर्देशन में 24 जनवरी को बालिका दिवस के उपलक्ष्य पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सतखण्डा में बेटी बचाओं बेटी पढाओं अभियान के 10 वर्ष पूर्ण होने पर बालक / बालिकाओं के साथ बालिका दिवस मनाया गया। इस दौरान बालिकाओं की सुरक्षा, पोषण और शिक्षा को बढावा देने हेतु सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विभागों की योजना के बारे में अवगत कराया गया। इस दौरान बाल विवाह, बालश्रम, बाल नशा के दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराते हुए गुड टच बेड टच के बारे में बताया गया साथ ही देखभाल एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बालकों के लिए जिला स्तर पर संचालित राजकीय शिशुगृह एवं बालगृह की व्यवस्था की जानकारी दी गई। इसके माध्यम से आव्हान किया गया कि कोई भी व्यक्ति किसी बालक व बालिका को कहीं अन्यत्र फेंके या छोडे नही बल्कि पालनागृह में छोडे या बाल कल्याण समिति को सौंपे ताकि उनका जीवन सुरक्षित रह सके एवं वो बालक या बालिका दत्तकग्रहण में दिये जाकर किसी के परिवार का चिराग बन सके। अधीक्षक राजकीय विशेषज्ञ दत्तकग्रहण ऐजेन्सी, चन्द्रप्रकाश जीनगर ने बताया कि अब तक जिले से 23 बच्चों को दत्तकग्रहण में दिया जा चुका है जिन्होने दूसरों के घरो की किल्कारी बनकर उनके घरो का सन्नाटा तोडा है।

कार्यक्रम के पश्चात बच्चों द्वारा श्लोगन की तकतियों के साथ गांव में रैली का आयोजन किया गया। इसका शुभारम्भ शम्भुपुरा थाना ए.एस.आई. डालचन्द धाकड द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। जिलेभर में बालिका दिवस 24 जनवरी से महिला दिवस 08 मार्च तक विभिन्न जग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें।

कार्यकम के दौरान चाईल्ड हेल्प लाईन कार्डिनेटर नवीन किशोर काकडदा, कांउन्सलर करण जीनवाल, टीम सुपरवाईजर सरिता मीणा एवं टीम मेम्बर बाबू लाल मेघवाल एवं ईरफान एवं स्कूल प्रधानाचार्य चंदा साहू, एवं स्टाफें पूजा राय, अनिता गुप्ता, अंगुरबाला उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *