गणतंत्र दिवस समारोह का हुआ पूर्व अभ्यास, जिला कलक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा

ram

चूरू। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह का शुक्रवार को पूर्व अभ्यास किया गया। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर समारोह की तैयारियों का जायजा लिया और समुचित दिशा- निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समारोह से जुड़े सभी आयोजन गरिमापूर्ण ढंग से आयोजित हों। कार्यक्रम स्थल पर सभी व्यवस्थाओं का समुचित प्रबंधन किया जाए। इसके लिए सभी अधिकारी व कर्मचारी सौंपे गए दायित्वों का समुचित निर्वहन करें। इस मौके पर उन्होंने परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, आगंतुकों के बैठने, पेयजल सहित व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान एडीएम अर्पिता सोनी, चूरू एसडीएम बिजेन्द्र सिंह, तहसीलदार अशोक गोरा, सीडीईओ गोविंद सिंह राठौड़, आरआई सतवीर मीणा सहित अधिकारी व प्रतिभागी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *