झालावाड़। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी को 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस जिला, ईआरओ एवं बूथ स्तर पर मनाया जाएगा। इसके तहत जिला मुख्यालय पर प्रातः 11.30 बजे मिनी सचिवालय के सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। जिसमें प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन से संबंधित कार्यों में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही नवमतदाताओं को एपिक कार्ड का वितरण भी किया जाएगा। यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अतिरिक्त जिला कलक्टर) सत्यनारायण आमेटा ने दी।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 को समारोह पूर्वक मनाया जाएगा
ram