भीलवाड़ा। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महात्मा गांधी राजकीय जिला अस्पताल परिसर से शुक्रवार को ’बेटी बचाओ’ अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी. पी. गोस्वामी और प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण गौड ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी. पी. गोस्वामी ने बताया कि इस रैली का उद्देश्य समाज में बेटियों के महत्व को उजागर करना और लिंग भेदभाव को समाप्त करने के लिए जागरूकता फैलाना है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे बेटियों की शिक्षा और सुरक्षा के प्रति संकल्प लें।जागरूकता रैली में एएनएम और जीएनएम के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह रैली शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरी, जहां लोगों को बेटी बचाने और महिलाओं के सशक्तिकरण का संदेश दिया गया। इस दौरान जिला कार्यक्रम समन्वयक, पीसीपीएनडीटी रामस्वरूप सेन, नर्सिंग कॉलेज से अरुण पुरोहित, तनवीर अहमद सहित अन्य अधिकारी व कार्मिक मौजूद रहे रैली के दौरान ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’, ‘बेटी है तो कल है’ जैसे नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।

बेटी बचाओ अभियान को लेकर जिला अस्पताल से जागरूकता रैली का आयोजन
ram