झालावाड़। 100 दिवसीय टी.बी. कैम्पेन के तहत जिले को टी.बी. मुक्त बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा की अध्यक्षता में मल्टीसेक्टोरल बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान के तहत अतिरिक्त जिला कलक्टर नि-क्षय मित्र बने एवं 5 टी.बी. मरीजों को पोषण सामग्री वितरित कर सभी विभागों से नि-क्षय मित्र बनने की अपील की।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने जिले में चल रहे 100 दिवसीय टी.बी. कैम्पेन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। वहीं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. मुकेश बंसल ने टी.बी. के विषय पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान के तहत सभी विभागों के अधिकारियों को नि-क्षय मित्र बनने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों को जिले को टी.बी. मुक्त बनाने की शपथ भी दिलाई।
नि-क्षय कैम्प का हुआ आयोजन
जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि सोमवार को सुनेल ब्लॉक की सिरपोई पंचायत में नि-क्षय कैम्प का आयोजन किया गया। इस अवसर पर टी.बी. कार्यक्रम के अन्तर्गत वनरेबल पॉपूलेशन के सभी व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गयी जिसके तहत पोर्टेबल एक्स-रे के माध्यम से 100 व्यक्तियों का एक्स-रेे किया गया जिसमें 16 एक्स-रे में एबनॉरमलटी पाये जाने वाले मरीजों का स्पूटम सेम्पल कलैक्ट कर सुनेल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर नॉट करवाने हेतु भिजवाया गया। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को सुनेल ब्लॉक की कालीतलाई एवं ओसाव पंचायत में नि-क्षय शिविर का आयोजन किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर बने नि-क्षय मित्र, टी.बी. पीड़ितों को वितरित की पोषण सामग्री
ram


