विभागीय कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

ram

बालोतरा। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
इस दौरान जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने कहा कि समस्त विभागीय अधिकारी संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की नियमित रूप से समीक्षा करें, साथ ही इनको यथाशीघ्र निस्तारित करवाने के साथ आमजन को राहत पहुंचाते हुए परिवादियों की संतुष्टि का प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास करें। उन्होंने जन सुनवाई में दर्ज प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि टीबी मुक्त भारत अभियान की प्रभावी मॉनिटरिंग की जाए। अभियान के तहत जिले में सेम्पलिंग को बढ़ाने के साथ ही जन जागरूकता अभियान चलाए। साथ ही अधिक से अधिक निक्षय मित्रों की नियुक्ति करें। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि अब तक जारी हुए आयुष्मान कार्ड संबंधित व्यक्तियों को आवश्यक रूप से वितरित हो जाए। उन्होंने आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र व्यक्तियों का शत-प्रतिशत पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर यादव ने सड़क सुरक्षा माह की समीक्षा कर सार्वजनिक निर्माण विभाग को दुर्घटना संभावित क्षेत्रों एवं ब्लेक स्पोर्ट पर सांकेतिक चिन्ह लगाने एवं स्पीड ब्रेकर पर सफेद पटिका अंकित करने के साथ सुरक्षातमक उपाय करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान के तहत किये गये एमओयू के भूमि आवंटन में आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित विभाग समन्वय के साथ कार्य करें।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी वांकाराम चौधरी, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता सोनाराम पटेल, रीको क्षेत्रीय प्रबंधक सुशील कटियार, जिला शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार मीणा, नगर परिषद आयुक्त जितेन्द्र चौकीदार समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *