नवभारत साक्षरता आमुखीकरण कार्यक्रम, चुनौतियां स्वीकार कर आगे बढ़ें : माली

ram

बांसवाड़ा। नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत जिले के सीबीईओ प्रतिनिधियों, ब्लॉक समन्वयकों एवं ब्लॉक संदर्भ व्यक्तियों का एकदिवसीय आमुखीकरण कार्यक्रम जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक बांसवाड़ा के सभागार में संपन्न हुआ l उद्घाटन सत्र माध्यमिक शिक्षा निदेशालय राजस्थान के सहायक निर्देशक प्रदीप माली के मुख्य अतिथि एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बांसवाड़ा रेखा रोत की अध्यक्षता तथा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक दलसिंह आमलियार के विशिष्ट अतिथि में संपन्न हुआ।एसीबीईओ तलवाड़ा संदीप त्रिवेदी, गढ़ी गणेश लाल पाटीदार एवं अरथुना सुरेश पाटीदार अतिथि के रूप में मौजूद रहेl

मुख्य अतिथि माली ने कहा कि नवभारत साक्षरता में जागरूकता के दायरे को विस्तृत किया गया है और आमजन में डिजिटल तकनीकी के प्रति चेतना का संचार करने अभियान से अधिक अधिक लोगों को जोड़े ताकि यह जनकल्याणकारी अभियान सफल होl उन्होंने कहा कि अभियान के नवीन उद्देश्यों को देखते हुए लर्नर्स का चिन्हीकरण चुनौतीपूर्ण कार्य है और चुनौती स्वीकार कर नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के निर्धारित लक्ष्य की जानकारी देते हुए लर्नर्स को सकारात्मक भाव के साथ अभियान से जोड़ेlकार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बांसवाड़ा रोत ने कहा कि नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में बांसवाड़ा जिले का कार्य प्रभावी ढंग से हो रहा हैl

उन्होंने कार्य क्षेत्र में आ रही विभिन्न तकनीकी समस्याओं का जिक्र करते हुए उनका समाधान करने तथा अभियान से जुड़े लोगों को नियमित मार्गदर्शन देते हुए जिले के निर्धारित लक्ष्य को समय पर पूर्ण करने के साथ ही नवसाक्षरों को डिजिटल रूप से जागरूक बनाने का आह्वान कियाl अतिरिक जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक दलसिंह आमलियार ने कहाकि शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित नव भारत साक्षरता कार्यक्रम असाक्षरों को साक्षर बनाकर देश को पूर्ण साक्षर बनाने की दिशा में एक ठोस पहल हैl इस अभियान को सफल बनाने के लिए समस्त विभागीय प्रतिनिधि समर्पित भाव से कार्य करेंlआरंभ में जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी निरंजन द्विवेदी ने नवभारत साक्षरता कार्यक्रम का परिचय देते हुए अभियान की कार्य प्रगति एवं विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डालाl कार्यक्रम का संयोजन करते हुए सहायक परियोजना अधिकारी एवं केआरपी दिनेश मईडा ने विभागीय स्तर पर जारी दिशा निर्देश और प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी दीl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *