माजरी धाम में वरिष्ठ नागरिकों का किया गया सम्मान

ram

बहरोड़। माजरीकलां गांव में स्थित माजरी धाम के महंत सुमित गिरी महाराज ने एक अनूठी पहल करते हुए गांव के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करने का निर्णय लिया और उनके सानिध्य में माजरी धाम में रविवार को पहली बार वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें माजरी धाम के महंत सुमित गिरी महाराज द्वारा माजरी कलां के 141 वरिष्ठ नागरिकों का माल्यार्पण व गर्म शाल भेंट कर सम्मान किया गया तथा सभी वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान के साथ भोजन भी करवाया गया। इस दौरान इस अवसर पर अमीलाल यादव, महेश जोशी, सुरजभान, गोपीचंद, तेजसिंह, जगमाल पंच, रामवतार, जगदीश, नित्यानंद पीटीआई जोशी, राम, रामनिवास जांगिड़, रामकिशन, सोहन मिस्त्री, ओमप्रकाश जांगिड़, लालाराम पंच, मोहन शर्मा, जयराम, सतीस, बलदेव, हरिसिंह बाबूजी, ताराचंद, राजेन्द्र नेताजी, सोमदत, सतपाल जांगिड़, सुग्रीव, कैलाश प्रिंसिपल, प्रकाश पंच, राजेन्द्र, प्रभाती लाल, रामनिवास, जगदीश, रामेश्वर वर्मा, लालाराम प्रजापत, उदयभान, पवन बाबा, विरेन्द्र, अरूण यादव, दिनेश प्रिंसिपल, मनोज टोनी, प्रवीण इंजिनियर, सुशील, प्रकाश भगतजी, सोनू दास, विकास इंजिनियर, संजय, भूपेंद्र आदि मौजूद रहे। मंच संचालन सुरेन्द्र जोशी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *