डीडवाना। मुख्यमंत्री भजनमलाल शर्मा ने भाजपा के विधानसभा प्रत्याशियों के साथ मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित रात्रि भोज में आगामी बजट संगठन संरचना को लेकर विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर डीडवाना विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी जितेन्द्रसिंह जोधा ने मुख्यमंत्री का डीडवाना क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया।जोधा ने डीडवाना में शिक्षा, चिकित्सा, एवं अन्य आधारभूत विकास कार्यों से संबंधित योजनाओं को सामने रखा एवं उनके कुशल नेतृत्व में क्षेत्र में हुई प्रगति की सराहना की। उन्होंने बताया कि डीडवाना में शिक्षा, सड़के,आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का विकास और बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।मुख्यमंत्री ने डीडवाना में किए गए विकास कार्यों को सराहते हुए यह आश्वासन दिया कि सरकार क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगी। उन्होंने आगामी बजट में डीडवाना क्षेत्र में जिले के प्रशासनिक कार्यालयो का निर्माण व अन्य प्राथमिकताओं को शामिल करने का भी आश्वासन दिया।यह चर्चा क्षेत्र की जनता के हितों और समृद्धि के लिए नए आयाम स्थापित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

भाजपा प्रत्याशी जितेंद्रसिंह जोधा ने की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात
ram


