बहरोड़। क्षेत्र के खोहर गांव में रविवार को शहीद परिवार और ग्रामीणों की ओर से शौर्य चक्र प्राप्त शहीद सरदार सिंह राघव की 63वीं पुण्य तिथि मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव रहे। केन्द्रीय मंत्री ने सर्वप्रथम खोहर में नवनिर्मित ई-लाईब्रेरी भवन का उद्घाटन किया और उसके बाद शौर्य चक्र प्राप्त शहीद सरदार सिंह राघव की पुण्य तिथि कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि शहीद सरदार सिंह ने तो देश के लिए ही नहीं बल्कि परमार्थ के लिए न्यौछावर किया है। शहीद सरदार सिंह राघव का जन्म खोहर गांव में हुआ था और 1960 में राजपूताना राईफल्स में भर्ती हुए थे। 1962 में शान्ति मिशन के तहत राजपूताना राईफल्स बटालियन को कांगो भेजा गया था। वहां 1 जनवरी 1963 को वो शहीद हो गये। मरणोपरान्त भारत सरकार ने उनको शौर्य चक्र से सम्मानित किया। इस अवसर पर पर नेत्र, मैडिकल और आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में मरीजों का निशुल्क परामर्श एवं आवश्यक दवाईयां भी निःशुल्क प्रदान की गईं। गरीब और जरूरतमंद परिवारों की सहायता के लिए 71 साड़ियां और पैंट वितरित किए गए। इस अवसर भाजपा नेता मोहित यादव, सरपंच पूनम देवी, समाजसेवी जगराम, एडवोकेट बस्तीराम यादव, डा. नीलम यादव, बलवान सिंह यादव आदि सहित शहीद परिवार व काफी संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।

शहीद सरदार सिंह ने तो देश के लिए ही नहीं बल्कि परमार्थ के लिए न्यौछावर किया है : केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव
ram


