बालोतरा। शासन सचिव, पशुपालन विभाग, राजस्थान सरकार की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के साथ, पशुपालन किसान क्रेडिट कार्ड के तहत प्रगति संबंध में आयोजित बैठक में जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव द्वारा की गई पहल “देव ऋण योजना” की सराहना की गई।
बैठक में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक रमेश कालमा द्वारा पशुपालन केसीसी के तहत प्रदर्शन में सुधार हेतु बालोतरा जिले में लागू किये गये सुझाव प्रस्तुत किये। जिनके परिणाम स्वरूप बालोतरा जिले में पशुपालन किसान क्रेडिट कार्ड योजना में सराहनीय प्रदर्शन किया गया। बैठक में पशुपालन केसीसी के आवेदनों का सरलीकरण करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार 2 लाख रूपये तक के ऋण के लिए किसी गारंटी अथवा बंधक की आवश्यकता नही है, इस हेतु समस्त बैंकों को निर्देशित किया गया।
बैठक में बताया कि पशुपालन किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत राज्य में प्रगति, फसली किसान क्रेडिट कार्ड की तुलना में संतोषप्रद नही हैं एवं कुल पशुपालन केसीसी ऋण वितरण से कुल पशुधन संख्या का अनुपात भी कम हैं। उन्होने पशुपालन केसीसी में प्रगति लाने के लिए जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव द्वारा अपनाई गई कार्ययोजना एवं सुझावों को संपूर्ण राजस्थान में लागू करवाना प्रस्तावित किया।
जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक रमेश कालमा ने बताया कि जिले में देव ऋण योजना के प्रथम चरण में 1618 पशुपालकों को लाभान्वित करते हुए 25 करोड़ 88 लाख का ऋण स्वीकृत किया गया। वहीं योजना के द्वितीय चरण में प्राप्त 3430 आवेदनों में से 1267 पशुपालकों के लगभग 15 करोड़ की राशि स्वीकृत कर दी गई है। शेष 825 आवेदन प्रक्रियाधीन है, जिन्हे शीघ्र योजना से लाभान्वित किया जायेगा।