उदयपुर। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग, यातायात पुलिस, आधार फाउंडेशन, नेहरू युवा केंद्र उदयपुर एवं राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान के तहत शहर के देहली गेट चौराहे पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें स्वयंसेवकों ने देहलीगेट चौराहे पर वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यातायात उपाधीक्षक अशोक आंजना ने सड़क सुरक्षा के प्रति नागरिकों के दायित्व बताते हुए यातायात नियमों का पालन करने व अपने परिचितों सहित अन्य जनों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। यातायात निरीक्षक सुनील चारण ने सुरक्षित यातायात और नियम पालन की आवश्यकता को रेखांकित किया। आधार फाउंडेशन के नारायण चौधरी ने सामाजिक संगठनों की भूमिका पर प्रकाश डाला। इस अभियान के अंतर्गत जागरूकता रैली, कार्यशाला, प्रतियोगिता और शिविरों का आयोजन किया जाएगा। राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दीपक महेश्वरी ने जानकारी दी 17 से 23 जनवरी तक सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलेगा, जिसमें 25 स्वयंसेवक यातायात व्यवस्था और जागरूकता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएंगे। इस दौरान लोगों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने और यातायात संकेतों का सम्मान करने के लिए प्रेरित किया। जिला युवा अधिकारी शुभम पूर्बिया ने सभी अतिथियों का स्वागत कर अभियान के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह : देहली गेट चौराहे पर वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर किया जागरूक
ram