जिला प्रभारी मंत्री ने हाज्या का बास पहुंचकर स्वामित्व योजना लाभार्थी से मुलाकात की

ram

दौसा। उद्योग एवं वाणिज्य तथा जिला प्रभारी मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने शनिवार को स्वामित्व योजना के तहत संपत्ति कार्ड एवं पट्टे वितरण के जिला स्तरीय कार्यक्रम के पश्चात मेडिकल कॉलेज के समीप नाला निर्माण कार्य, हाज्या का बास में स्वामित्व योजना संपत्ति कार्ड धारक लाभार्थी बुद्धाराम बैरवा से मुलाकात एवं पुरोहितों का बास में चारागाह निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला कलक्टर एवं अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला प्रभारी मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ सर्वप्रथम मेडिकल कॉलेज के समीप नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां उन्होंने पानी निकासी की संपूर्ण व्यवस्था के बारे में जिला कलक्टर से जानकारी लेकर कहा कि कवर्ड नाले का निर्माण किया जाए एवं वर्षा के पानी व गंदे पानी की निकासी बिना किसी ब्लॉकेज के सुनिश्चित कराएं। इसके पश्चात जिला प्रभारी मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने स्वामित्व योजना के तहत पट्टा प्राप्त करने वाले लाभार्थी बुद्धाराम बैरवा के घर पहुंच कर उनसे मुलाकात की। उन्होंने लाभार्थी बुद्धाराम बैरवा से परिवार की कुशलक्षेम पूछ कर परिवार के सदस्यों के बारे में जाना तथा संपत्ति कार्ड मिलने से उनके जीवन में आए सकारात्मक परिवर्तनों की जानकारी ली। उन्होंने स्थानीय सरपंच से स्वामित्व योजना की ग्राम पंचायत में प्रगति के बारे में भी जाना। इस अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने अन्य ग्रामवासियों व बच्चों से वार्तालाप कर उनकी समस्याओं के बारे में जाना एवं जिला कलेक्टर को समस्या समाधान के लिए निर्देशित किया।
इसी कड़ी में जिला प्रभारी मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने पुरोहितों का बास स्थित चारागाह विकास कार्य को भी देखा एवं इसकी सराहना करते हुए जिला कलेक्टर से इस प्रकार के कार्य जिले में अन्य जगह भी करवाने को कहा। चारागाह विकास कार्य के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पेड़-पौधों की प्रजाति, इससे ग्राम पंचायत को होने वाली आमदनी व जल संरक्षण इत्यादि के बारे में भी जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने पुरोहितों का बास में पंचमुखी बालाजी मंदिर में दर्शन कर जिले व प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस दौरान जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेंद्र कुमार मीणा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर लालसोट मनमोहन मीणा, जिला परिषद सदस्य नीलम गुर्जर, उपखंड अधिकारी दौसा मूलचंद लुणिया, स्थानीय सरपंच तथा संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *