टोंक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 50 हजार से अधिक गांवों में संपत्ति मालिकों को स्वामित्व योजना के तहत 65 लाख से अधिक संपत्ति कार्ड वितरण कर लाभान्वित कर लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद किया। इस मौके पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कृषि ऑडिटोरियम टोंक में किया गया, जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर रहे। कार्यक्रम में जिला प्रमुख सरोज बंसल, जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा, सीईओ परशुराम धानका, एसीईओ ललित कुमार शर्मा, डीआईओ सुशील अग्रवाल, राज्य सफाई आयोग के पूर्व सदस्य दीपक संगत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे। ऊर्जा मंत्री नागर ने कहा कि स्वामित्व योजना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ग्रामीण भारत को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इस योजना में ग्रामीण परिवारों को रिकॉर्ड के रूप में उनके घर के पट्टे दिये जा रहे है, जिससे संपत्ति के विवादों को कम करने में मदद मिलेगी। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि संपत्ति का मालिकाना हक मिलने से ग्रामीण बैंकों एवं अन्य वित्तीय संस्थानों से ऋण ले पाएंगे। इस मौके पर 10 हजार 700 से अधिक लाभार्थियों को पट्टे एवं स्वामित्व कार्ड वितरित किये जा रहे है। उन्होंने टोंक जिले के लाभार्थियों को पट्टा मय प्रॉपर्टी पार्सल का वितरण कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। जिला प्रमुख सरोज बंसल ने कहा कि 24 अप्रैल 2020 को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामित्व योजना की परिकल्पना रखी। इसके तहत टोंक जिले को इस योजना का लाभ मिल रहा है। इस मौके पर जिला प्रभारी मंत्री नागर ने उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता एवं नशा मुक्ति की शपथ दिलाई तथा कृषि ऑडिटोरियम परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

स्वामित्व योजना ग्रामीण भारत को सशक्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल : हीरालाल नागर
ram