सवाई माधोपुर के 262वें स्थापना दिवस पर आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

ram

सवाई माधोपुर। जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग द्वारा सवाई माधोपुर के 262वें स्थापना दिवस को पूर्ण गरिमा व समारोह पूर्व मनाया जाएगा। सहायक निदेशक पर्यटन ने बताया कि उप मुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी के निर्देशानुसार सवाई माधोपुर का 262वां स्थापना दिवस के अवसर पर 19 व 20 जनवरी, 2025 को विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक पारम्पारिक फुटबॉल, मैराथन, खेल-कूद प्रतियोगिताए, हेरिटेज वॉक, बॉलीवुड नाईट, चित्रकला आयोजित की जाएगी।
इस दौरान 19 जनवरी को प्रातः 9 बजे त्रिनेण गणेश जी की महाआरती, प्रातः 10 बजे फोटो प्रदर्शनी दशहरा मैदान में, प्रातः 10ः30 बजे नगर परिषद सवाई माधोपुर में सवाई माधोपुर के संस्थापक महाराजा सवाई माधोसिंह प्रथम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम, इसी दिन प्रातः 11 बजे काला गौरा भैरव मंदिर से गलता मंदिर तक हेरिटेज वॉक का आयोजन होगा। प्रातः 11ः30 बजे काला गौरा भैरव मंदिर से दण्डवीर बालाजी होते हुए राजबाग मैदान तक शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें जयपुर के विश्व प्रसिद्ध तीज महोत्सव के दौरान निकलने वाले लवाजमा की भी झलक इसमें देखने को मिलेगी। वहीं विभिन्न स्कूलों, सामाजिक संगठनों एवं आमजन की शोभा यात्रा में विशेष रूप से भागीदारी रहेगी। वहीं 19 जनवरी को दोपहर 1 बजे राजबाग मैदान में पारम्परिक खेल-कूद प्रतियोगिता एवं सांय 6 बजे दशहरा मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम रंगीलो राजस्थान का आयोजन किया जाएगा।
जिला खेल अधिकारी मीनू सोलंकी ने बताया कि सवाई माधोपुर स्थापना दिवस पर 20 जनवरी, 2025 को प्रातः 9 बजे दशहरा मैदान से पी.जी. कॉलेेज, सर्किट हाउस होते हुए आलनपुर में अहिंसा सर्किल, कृषि उपज मण्डी, से रणथम्भौर सर्किल होते हुए पुनः दशहरा मैदान तक मैराथन में भाग लेने के इच्छुक युवा https://forms.gle/t9aQe7DvaSmqHkM89 लिंक एवं क्यूआर कोड के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि रन फॉर सवाई माधोपुर दौड़ में 30 वर्ष से कम एवं 30 वर्ष से अधिक आयु के महिला व पुरूषों की अलग-अलग टीम बनाई जाएगी। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।
इसी दिन प्रातः 10ः30 बजे दशहरा मैदान पर पेंटिंग प्रतियोगिता, प्रातः 11 बजे काला गौरा भैरव मंदिर से गलता मंदिर तक हेरिटेज वॉक, दोपहर 1 बजे दशहरा मैदान में फुटबॉल मैच एवं सांय 6 बजे दशहरा मैदान में बॉलीवुड नाईट का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *