जयपुर। नगर निगम ग्रेटर जयपुर के आयुक्त रूकमणि रियाड के निर्देश पर शुक्रवार को स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के अंतर्गत ‘स्वच्छता हल्ला बोल‘ कार्यक्रम का आयोजन सांगानेर जोन के सभी 18 वार्डों में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छता सर्वेक्षण में जनभागीदारी बढ़ाना और नागरिकों को कचरा प्रबंधन के बारे में जागरूक करवाया गया। इस अवसर पर उपायुक्त सांगानेर जोन डॉ. रवि कुमार गोयल, फिनिलूप से श्री योगेश शर्मा मौजूद रहे। स्वच्छता हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत नगर निगम ग्रेटर टीम एवं फिनिलूप टीम ने घर-घर जाकर नागरिकों को गीले और सूखे कचरे के अलग-अलग संग्रहण के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही, होम कंपोस्टिंग और घर में चार बिन रखने के लाभों के बारे में भी बताया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शहर को स्वच्छ बनाने की मुहिम में नागरिकों की भागीदारी को बढ़ावा देना और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना है।

‘‘स्वच्छता हल्ला बोल’’ अभियान में सांगानेर जोन में आयोजित किया गया जागरूकता अभियान
ram