अभिनेता सैफ अली खान पर कल रात उनके मुंबई स्थित घर में चोरी के प्रयास के दौरान हुए जानलेवा हमले ने देवेंद्र फडणवीस सरकार पर राजनीतिक हमला शुरू कर दिया है। साथ ही महाराष्ट्र में विपक्षी दलों ने कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाया है। 54 वर्षीय अभिनेता को कम से कम चार बार चाकू लगने से चोटें आईं जब एक चोर उनके घर में घुस आया और उन पर हमला कर दिया। हमलावर भागने में सफल रहा और अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। खान का इलाज फिलहाल मुंबई के लीलावती अस्पताल में चल रहा है।
शिवसेना (यूबीटी) से राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने पूछा कि अगर मशहूर हस्तियां सुरक्षित नहीं हैं, तो मुंबई में कौन है। उन्होंने कहा कि कितनी शर्म की बात है कि मुंबई में जान से मारने की एक और हाई-प्रोफाइल कोशिश देखी गई, सैफ अली खान पर हमला एक बार फिर मुंबई पुलिस और गृह मंत्री पर सवाल उठाता है। यह घटनाओं की एक श्रृंखला के बाद है जो दर्शाता है कि बड़े नामों को निशाना बनाकर मुंबई को कमजोर करने का एक जानबूझकर प्रयास किया गया है। चतुर्वेदी ने उस हमले का भी जिक्र किया जिसमें अनुभवी राजनेता बाबा सिद्दीकी की मौत हो गई और अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी हुई।