फलोदी। जिला मुख्यालय पर संचालित, राजस्थान सरकार द्वारा पंजीकृत कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान, साइबरटेक 1 फ़रवरी से “डिजिटल साक्षरता पखवाड़े” का आयोजन करने जा रहा है ,जिसमें 15 दिवसीय निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण शिविर चलाया जायेगा। साइबरटेक के निदेशक डॉ पंकज थानवी ने बताया कि मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर साइबरटेक द्वारा “डिजिटल साक्षरता पखवाड़े” के आयोजन की घोषणा की हैं। ये “डिजिटल साक्षरता पखवाड़ा” 1 से 15 फरवरी तक, 15 दिनों तक लगातार चलेगा, जिसमें पंजीकृत प्रशिक्षणार्थियों को ऑफिस ऑटोमेशन – एमएस वर्ड, एक्सेल, पॉवरपॉइंट, इंटरनेट व् साइबर सिक्योरिटी, सूचना प्रौद्योगिकी की नवीनतम प्रवृत्तियों, ई-गवर्नेंस, डिजिटल मार्केटिंग आदि कंप्यूटर पर प्रैक्टिकल रूप से सिखायी जायेगी। शिविर में प्रशिक्षण के पश्चात सभी प्रशिक्षणार्थियों को 15 दिवसीय निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र भी दिए जायेंगे। प्रशिक्षण के पश्चात डिजिटल टेस्ट में प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। शिविर में रजिस्ट्रशन की प्रक्रिया आज 15 जनवरी से शुरू होंगी।
साइबरटेक द्वारा निःशुल्क “डिजिटल साक्षरता पखवाड़ा” 1 फरवरी से किया जाएगा
ram