बाड़मेर। राज्य सरकार की ओर से आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए की गई त्रिस्तरीय व्यवस्था के तहत जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन गुरुवार, 16 जनवरी को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अटल सेवा केन्द्र के वीडियो कांफं्रेसिंग कक्ष में होगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत ने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर टीना डाबी आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई करेगी। इस दौरान यथांसभव समस्याओं का मौके पर समाधान करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जन सुनवाई के दौरान समस्त विभागीय अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है। जबकि ब्लॉक स्तरीय अधिकारी संबंधित ब्लॉक मुख्यालय से वीसी के जरिए जुड़े रहेंगे।
जिला स्तरीय जन सुनवाई गुरूवार को
ram