बिजोलिया। कस्बे में उप जिला चिकित्सालय में मंगलवार को मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन स्थानीय चिकित्सालय के चिकित्सको एवं भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों की मौजूदगी में हुआ । शिविर में कस्बा सहित उपखण्ड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों से पहुचे सामान्य एवं गंभीर बीमारियों से पीड़ित रोगियों को निशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया गया । शिविर में विभिन्न प्रकार की जांच भी की गई । इस दौरान 781 रोगियों की जांच की गई । शिविर में बीसीएमओ मांडलगढ़ डॉक्टर गोपाल लाल यादव , अस्थि रोग विशेषज्ञ प्रवीण तिवारी , चर्म रोग विशेषज्ञ अंकित, मनोरोग विशेषज्ञ नवीन बेरवा , नेत्र रोग विशेषज्ञ अदिति शर्मा , ईएनटी विशेषज्ञ ओपी शर्मा , सर्जन अंसार खान , शिशु रोग विशेषज्ञ मुकेश कुमार धाकड़ , दंत विशेषज्ञ डॉक्टर अनिल कुमार , डॉ मनीष सक्सैना , डॉक्टर राजकुमार गौतम , डॉक्टर रिजवाना , डॉक्टर सोनिया , नर्सिंग स्टाफ से नारायण माली , हेमेन्द्र धाभाई उपस्थिति रहे ।
मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर में 781 रोगियों की हुई जांच
ram