छीपाबड़ौद। छीपाबड़ौद अखिल भारतीय धाकड महासभा शाखा छीपाबड़ौद की आवश्यक बैठक त्रिवेणी धाम समेल छीपाबड़ौद में मंगलवार दोपहर 12 बजे संपन्न हुई। जिसमे अखिल भारतीय धाकड़ महासभा के पदाधिकारी एवं समाज के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। महासभा के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद नागर ने बताया कि बैठक में पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामस्वरूप धाकड़ उर्फ पप्पू डायरेक्टर पर हुए जानलेवा हमले के हमलावरों को पुलिस द्वारा अभी तक गिरफ्तार नहीं करने के कारण जिला मुख्यालय पर 20 जनवरी को होने वाले धरना प्रदर्शन में भाग लेने पर विचार विमर्श किया गया। जिसमें सभी ने सर्व सम्मति से 20 जनवरी को समाज बंधुओ के बारां जिला मुख्यालय पर पहुंच कर हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग उठाने की सहमति जताई तथा वहा जाने की रूपरेखा तैयार की तथा सभी समाज बंधुओ ने छीपाबड़ौद स्थित समाज के अपने अपने प्रतिष्ठान दुकानों को बंद रखकर करीब 200 चार पहियों वाहनों (कारो) से भारी संख्या में समाज बंधुओ के बारां पहुंचने का निर्णय लिया। धाकड़ महासभा शाखा छीपाबडोद ने सभी समाज बंधुओ से अपने-अपने वाहन लेकर 20 जनवरी 2025 को प्रातः 10:00 बजे काला जी का बाग टांचा में एकत्रित होने की अपील की।

अखिल भारतीय धाकड महासभा शाखा की बैठक हुईं संपन्न
ram