छोटीखाटू। राजस्थान प्रदेश स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन के लिए शिक्षकों से घर घर जाकर संपर्क कर पीले चावल बांटे। छोटीखाटू ब्लॉक के अध्यक्ष लोकेश नवल ने बताया कि अधिवेशन को लेकर क्षेत्र के शिक्षकों को पीले चावल बांटे जा रहे है अधिवेशन का आयोजन सांगलिया सीकर के महाविद्यालय में ओमदास महाराज के सानिध्य में होगा और बताया कि प्रांतीय सम्मेलन में शिक्षा क्षेत्र में सुधार, शिक्षकों की वेतन विसंगति, समय पर पदोन्नति, शिक्षकों के अधिकारों की रक्षा, विद्यार्थियों व विद्यालयों के हित को लेकर चर्चा होगी। पीले चावल वितरण में लोकेश कुमार, भंवरलाल चौहान, राजुराम नायक, छुट्टनलाल मीणा, जितेन्द्र दिवयारा, जगदिश प्रसाद नवल, रतनलाल पंवार, सीताराम कामड़ ने सहयोग किया।

प्रदेश स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन के लिए शिक्षकों से घर घर संपर्क करते खाटू ब्लॉक की टीम
ram