मूक बधिर बच्चों संग मनाई मकर संक्रांति

ram

अजमेर। लायंस क्लब इंटरनेशनल के संस्थापक मेल्विन जॉन्स के 146 वें जन्मदिन पर लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा सेवा कार्य किया गया । डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर एमजेएफ लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि मंगलवार को लायन रमेश मधु लखोटिया के सहयोग से कोटड़ा स्थित अपना घर संभागीय मूक बधिर आवासीय विद्यालय में रहवासी बच्चों को भोजन कराया गया । साथ ही उनको मकर संक्रांति के अवसर पर तिल लड्डू, गजक एवं मूंगफली खिलाई गई । उनको पतंग एवं डोर देकर हौंसला अफजाई की गई । उनके साथ पतंग उड़ा कर त्यौहार मनाया गया । इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी, क्लब के पूर्व अध्यक्ष लायन त्रिलोक गोयल, मधु लखोटिया, लायन शशि गोयल, राजेंद्र गांधी सहित अन्य मौजूद थे । विद्यालय व्यवस्थापक ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *