सवाई माधोपुर। रणथंभौर नेशनल पार्क से आज वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक दुखद खबर सामने आई। रणथंभौर नेशनल पार्क के फलोदी रेंज में वन विभाग के कर्मचारियों को गस्त के दौरान एक लेपर्ड का शव मिला। टोडरा नाका वनपाल सुमन गुर्जर और स्टाफ ने बताया कि आज सुबह साढ़े 9 बजे के लगभग वे जंगल में गस्त कर रहें थे।इस दौरान वनखंडी क्षेत्र में वन कर्मियों को एक लेपर्ड का शव मिला।जिसकी सूचना उनके द्वारा वन विभाग के अधिकारियों को दी गई। सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और लेपर्ड के शव को अपने कब्जे में लेकर राजबाग नाका लाया गया। रणथंभौर टाइगर रिजर्व के वेटरनरी ऑफिसर डॉ. सीपी मीणा ने बताया कि ट्रामेटिक इंटीमोर्टम इंजरी के कारण लेपर्ड की मौत हुई हे।डॉक्टर ने बताया कि लेपर्ड का लीवर रफचर हो गया था और लेपर्ड के लंग्स में भी खून निकल रहा था।जिसके चलते लेपर्ड की मौत एक्सीडेंटल होने की संभावना हैं।डॉक्टर ने बताया कि यह एक एडल्ट मेल लेपर्ड था जिसकी उम्र करीबन 6 से 7 साल है। वही आईएफएस तेजस पाटिल ने कहा कि ट्रेन एक्सीडेंट के कारण लेपर्ड की मौत हुई हे जिसका मेडिकल टीम के डॉक्टरों द्वारा पोस्मार्टम किया गया । राजबाग नाका चौकी पर वन विभाग के अधिकारियों,एवं पुलिस की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया गया।

वन कर्मियों को गस्त के दौरान वनखंडी क्षेत्र में मिला लेपर्ड का शव
ram