बहरोड़। पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह एवं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मंगलवार को बहरोड़ के गांव रिवाली पहुंचकर जम्मू कश्मीर में नगर के बांदीपोरा जिले में 13 आर.आर. बटालियन में तैनात भारतीय सेना के जवान लांस नायक शहीद नीतीश कुमार के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि राठ के जवानों के शौर्य का देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में उनकी ताकत का लोहा माना जाता है। देश और प्रदेश के शहीदों को भारत व राज्य सरकार की सहायता समय पर मिलनी चाहिए। इस दौरान जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा, पूर्व विधायक बलजीत यादव आदि मौजूद रहे।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री और नेता प्रतिपक्ष ने रिवाली पहूॅचकर शहीद नीतीश कुमार को दी श्रद्धांजलि
ram