सिकन्दरा. चौराहा जयपुर रोड स्थित एक इको स्पोर्ट कार मैं शार्ट सर्किट के कारण तेज आग लग गयी ऐसे मैं कार सवार सभी लोगो ने आनन फानन मैं बाहर निकलकर जान बचाई बताया जा रहा है कि कार जयपुर से आगरा की तरफ जा रही थी इस दौरान कार से अचानक धुँआ आने के साथ ही आग की तेज लपटों ने गाड़ी को शिकार बना लिया घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने सिकन्दरा पुलिस को दी सूचना पर सिकन्दरा पुलिस घटना स्थल पहुंच कर आग की सूचना अग्निशमन विभाग को दी तत्पश्चात दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया!

सिकन्दरा चौराहा पर धू धू कर जली इको स्पोर्ट कार
ram