यूथ फेयर में जिला कलक्टर सुराणा ने विद्यार्थियों को दिया कैरियर सम्बंधी मार्गदर्शन

ram

चूरू। रविवार को जैन श्वेताम्बर तेरापंथी बाल विहार विद्यालय द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष में यूथ फेयर 2025 का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष डॉ. सूरजमल सुराणा, सचिव आनंद बालाण, प्रधानाचार्य प्रेमसिंह राठौड़, जगदीश प्रसाद जांगिड़, प्रधानाचार्य (हिन्दी माध्यम), विद्यालय कार्यकारिणी समिति सदस्य अजय शर्मा, रचना कोठारी, प्रभुसिंह गौड़, रवींद्र सिंह शेखावत एवं लेखाकार सुरेश शर्मा ने विद्या की देवी माँ सरस्वती, भगवान गणेश एवं स्वामी विवेकानंद के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। संगीत अध्यापक इंतजार अली के सान्निध्य में छात्राओं ने वाद्ययंत्रों की संगीतमय ध्वनि में गणेश वंदना ‘रणत भंवर सूं आविया ओ बाबा’ की प्रस्तुति देकर भगवान गणेश को रिझाया।

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने छात्र-छात्राओं से उनके द्वारा तैयार मॉडलों के संबंध में सूचना प्राप्त की तथा उनसे प्रश्न भी पूछे। उन्होंने विद्यार्थियों को कैरियर मार्गदर्शन संबंधी प्रेरणा देते हुए कृषि एवं स्व-रोजगार हेतु प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष डॉ. सूरजमल सुराणा ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से छात्रों को न केवल अपने कौशल एवं प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर मिलता है बल्कि अपने क्षेत्र, संस्कृति एवं जीवन से जुड़े अन्य पहलुओं को भी जानने का अवसर मिलता है। सचिव आनंद बालाण ने विद्यालय द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाली सुविधाओं को बताते हुए संचालक ट्रस्ट एवं इसके न्यासियों को उनके भौतिक एवं वित्तीय सहयोग के लिए साधुवाद दिया।

प्रधानाचार्य प्रेमसिंह राठौड़ ने बताया कि विद्यालय इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर करवाता है जिसके माध्यम से छात्र-छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा एवं प्रवीणता दर्शाने का अवसर मिलता है। उन्होंने विद्यालय संचालक ट्रस्ट एवं उसके सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि आज उन्हीं के प्रयासों एवं सहयोग से यह संभव हो सका है कि चूरू जैसे छोटे से शहर में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया करवाने के साथ-साथ विभिन्न सह-शैक्षणिक गतिविधियाँ एवं विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन कर विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी प्रतिभा निखार के अवसर दिए जाते हैं।

विद्यालय संचालक न्यास के पूर्व मुख्य न्यासी स्व. रतनलाल जी पारख की स्मृति में उनके सुपुत्र एवं वर्तमान मुख्य न्यासी बसंत पारख द्वारा शुरू किये गये ‘पहली रोटी गाय की’ कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए उन्होंने बताया कि प्रति दिवस विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारीगण द्वारा गाय माता के भोजन हेतु एक रोटी दी जाती है तथा ‘आई लव चूरू मिशन’ अन्तर्गत बालिका शिक्षा, सड़क सुरक्षा, जन सुविधा आदि हेतु भी आमजन को जाग्रत एवं सूचित किया जाता है।

इस अवसर पर कक्षा 3 से 12 तक के विद्यार्थियों ने खेल एवं मनोरंजन, आर्ट एण्ड क्रॉफ्ट गैलरी, शिक्षा संबंधी मॉडल, ग्रेटिट्यूड कॉर्नर, कैरियर काउंसलिंग कॉर्नर, भारत के महान व्यक्तित्व के जीवन एवं कार्य आधारित मॉडल, चूरू एवं इसके ऐतिहासिक स्थल आधारित मॉडल, विजन बोर्ड, गैर-शैक्षणिक गतिविधियों को दर्शाने वाले मॉडल सहित अल्पाहार व्यवस्था हेतु भी छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न स्टॉल्स लगायी। किसी स्टॉल ने जहाँ आगन्तुकों को भारत के उत्तर से दक्षिणी छोर को जोड़ने वाली संस्कृति से परिचित करवाया तो किसी ने योग एवं जीवन मूल्यों की शिक्षा से जोड़ा। एक ही मंच पर आयोजित इन विविधताओं ने अतिथियों, आगन्तुकों एवं विद्यार्थियों को कार्यक्रम में प्रारम्भ से अंतिम क्षण तक रोके रखा।

शिक्षण एवं प्रशिक्षण से संबंधित प्रस्तुत 170 मॉडलों के द्वारा विद्यार्थियों ने विषय विशेषज्ञों के सान्निध्य में विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, हिन्दी, संस्कृत, वाणिज्य आदि के विभिन्न प्रकरणों को सरलता से समझने एवं उपयोग करने के तरीके बताये वहीं भारतीय न्याय प्रणाली, भारतीय संसद एवं खगोलीय घटनाओं से संबंधित मॉडल को बेहतर संवाद के साथ प्रस्तुत कर आगन्तुकों की सूचना एवं ज्ञान में वृद्धि की।

विद्यालय के अध्यापक रोहित पांडे, अध्यापिका ज्योति मेड़तिया एवं उर्मिला शर्मा के निर्देशन में लगी बुक स्टॉल’ में अभिभावकों एवं माता-पिता ने विभिन्न विषयों से जुडी न केवल पुस्तके खरीदी बल्कि विद्यार्थियों द्वारा स्वनिर्मित वस्तुएँ बुकमार्क, स्मॉल डायरी आदि को सराहा एवं खरीदा। वहीं सेल्फी पॉइन्ट पर स्माइली सहित उपलब्ध विभिन्न प्रोप्स जैसे चश्मा, टोपी, मूँछ, टेडीबियर, विंग्स आदि के साथ आगन्तुक अतिथि, माता-पिता, अभिभावक एवं छात्रों द्वारा फोटो खिंचवाना व्यस्तता का कारण बना रहा।

आकर्षक तरीके से तैयार की गई 11 फाइलों ने जहाँ आगन्तुकों को विद्यालय में उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं से परिचय करवाया, वहीं विद्यालय में दिन-प्रतिदिन आयोजित की जाने वाली गतिविधियाँ, गत दस वर्षों के बोर्ड परिणाम, कर्तव्य आभार पुस्तिका, मासिक पंचांग, छात्र प्रेरणा हेतु तैयार किए मंत्र, जैन धर्म की शिक्षा, जीवन विज्ञान, आई लव चूरू मिशन, मेडिटेशन एवं हार्टफुलनेस, पहली रोटी गाय की एवं अन्य विषयों से अवगत करवाया।

ऑर्ट एवं क्रॉफ्ट की स्टॉल में रखी साज-सज्जा, घर सजावट एवं त्योहार संबंधित वस्तुएँ जैसे दिवाली की थाली, पेंटिंग आदि ने आगन्तुकों को न केवल आकर्षित किया बल्कि उनमें से कुछ ने इन्हें बनाने के तरीकों को भी विद्यार्थियों से सीखा।

अल्पाहारों हेतु छात्रों द्वारा लगाई गई स्टॉल्स में आगन्तुकों ने जहाँ गोलगप्पे, इडली, मसाला पान, पपड़ी चाट, गजक, मंचूरियन, पिज्जा, पेस्ट्री आईसक्रीम, चाउमिन, झाल-मुड़ी, बादाम शर्बत एवं अन्य खाद्य पदार्थों का उचित मूल्य पर सेवन किया बल्कि नन्हें मुन्नों द्वारा दर्शायी गई व्यवसायिक क्षमता, संवाद, विक्रय संवर्द्धन विधि एवं कार्य प्रणाली ने उन्हें स्तब्ध कर दिया।

इस अवसर पर विद्यालय के उन भूतपूर्व छात्रों का भी सम्मान किया गया जिन्होंने अपने जीवन में आगे बढ़ते हुए चिकित्सा, अभियांत्रिकी, शिक्षा एवं अन्य क्षेत्रों में कोई विशेष उपलब्धि हासिल की।

ट्रस्ट के मुख्य न्यासी बसंत पारख सहित अन्य सदस्यों ने दिल्ली एवं कोलकाता से भी दूरभाष के माध्यम से यूथ फेयर-2025 में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए विद्यालय प्रशासन एवं कर्मचारीगण को कार्यक्रम के सफल आयोजन की शुभकामनाएँ दी।

इस अवसर पर जगदीश प्रसाद धुआं, घनश्याम शर्मा, विजय शर्मा, महेश शर्मा, मनीष शर्मा, सुनील चोटिया, नवनीत शर्मा, नरेन्द्र सिंह, भवानी सिंह, मुदित शर्मा, लीलाधर कत्थक, कल्पना जांगिड़, कविता प्रजापत, सुमन प्रजापत, वंदना शर्मा, नमीता बुडानिया, चंद्रप्रभा शर्मा, नीलम शर्मा, नूतन शर्मा, विजय राठौड़, मिनाक्षी टाक, माया कंवर, चंदा राहड़ एवं समस्त कार्मिकों ने व्यवस्था एवं प्रबंधन में योगदान दिया, वहीं सैंकड़ों की संख्या में छात्र एवं अभिभावकों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *