टोंक। एआईसीसी महासचिव एवं छत्तीसगढ़, टोंक विधायक सचिन पायलट 14 जनवरी मंगलवार को टोंक विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा ने बताया कि सचिन पायलट प्रात: 10 बजे नवाबपुरा ग्राम पंचायत पालड़ा पंचायत समिति टोंक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के भवन का लोकार्पण, 10.45 पर ग्राम पंचायत मेहंदवास पंचायत समिति टोंक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के दो नवीन कक्षा-कक्ष का लोकार्पण, 11.30 पर ग्राम छापरिया ग्राम पंचायत लाम्बा पंचायत समिति टोंक में स्थानीय कार्यक्रम, दोपहर 12.15 पर ग्राम पंचायत खजूरिया ग्राम पंचायत घांस पंचायत समिति टोंक में डॉ. भीमराव जी अम्बेडकर की मूर्ति का अनावरण, दोपहर 1 बजे ग्राम पंचायत बमोर टोंक में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार के भवन का लोकार्पण करेंगे।
सचिन पायलट कल रहेगें टोंक के दौरे पर
ram