प्रतापगढ़। अजमेर डिस्कॉम 01 जनवरी से वर्तमान बिलिंग व्यवस्था के स्थान पर यूटिलिटी बिलिंग सिस्टम लागू हो गई है। प्रतापगढ़ अधीक्षण अभियंता राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि उक्त व्यवस्था के तहत जिले में निगम कर्मचारी संबंधित यूबीएस फर्म के साथ मिलकर ऑन स्पॉट मीटर की रीडिंग एवं फोटो लेकर मशीन की सहायता से तुरन्त बिल बनाएंगे एवं डाउनलोड करके उपभोक्ताओं को दे देंगे। यह व्यवस्था ठीक उसी प्रकार होगी जैसे रोडवेज बस में कंडक्टर द्वारा मशीन से हाथो हाथ टिकट बनाया जाता है। विद्युत निगम में वर्तमान में हर दो माह में बिल आते है परंतु इस व्यवस्था के तहत अब मासिक बिलिंग होगी। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इससे उपभोक्ताओं को गलत मीटर रीडिंग, बिल त्रुटि सुधार आदि कार्यो के लिए कार्यालय के अनावश्यक चक्कर नही लगाने पड़ेंगे एवं बिल समय पर नहीं मिलने की शिकायत भी नहीं रहेगी। इस व्यवस्था में उपभोक्ता यदि चाहे तो बिल जारी होते ही निगम कर्मचारी को तुरन्त ही बिल जमा भी करवा सकता है। इसके अलावा देय तिथी अनुसार सहायक अभियन्ता कार्यालय अथवा ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से भी जमा करवा सकते है। इसके अलावा उपभोक्ता गूगल प्ले स्टोर से बिजली मित्र एप्प डाउनलोड करके अपने विद्युत खाते का रीडिंग, पूर्व भुगतान सहित अन्य विवरण देख सकते है। यूटिलिटी बिलिंग व्यवथा वृत के सभी उपखण्डों में लागू की जा चुकी है।

अजमेर डिस्कॉम में यूटिलिटी बिलिंग व्यवस्था लागू, अब उपभोक्ताओं को हर माह ऑन स्पॉट मिलेंगे बिल
ram