शीत लहर एवं ठंड के प्रकोप को देखते हुये स्कूलों के समय में किया गया परिवर्तन

ram

जोधपुर। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान एवं बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है। जोधपुर सहित प्रदेश में पड़ रही शीतलहर के चलते जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने जोधपुर जिले में संचालित सभी स्कूलों के समय में परिवर्तन का आदेश जारी किया है।

जिला कलक्टर अग्रवाल ने बताया की शीत लहर एवं ठंड के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए जिले में समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के स्वास्थय के मध्यनजर शीत लहर एवं ठंड के प्रभाव से विद्यार्थियों का बचाव आवश्यक है। उन्होंने बताया कि जोधपुर जिले में संचालित समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में 13 से 14 जनवरी तक विद्यार्थियों की स्कूलों में उपस्थिति प्रातः 10 बजे से सुनिश्चित की गई है। साथ ही, प्रातः 10 बजे से पूर्व विद्यार्थियों की स्कूलों में उपस्थिति प्रतिबंधित रहेगी।

उल्लेखनीय है कि यह आदेश केवल विद्यार्थियों के पर ही लागू होगा, शेष स्टाफ पूर्ववत निर्धारित समयानुसार स्कूलों में उपस्थिति होकर अपना कार्य करेंगे। साथ ही, जिले के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय स्कूलों के संस्था प्रधानों, प्रधानाध्यापकों एवं संचालकों को निर्देशित किया गया है कि वे इस आदेश की पालना सुनिश्चित करेगें। यदि कोई भी संस्था प्रधान निर्धारित समय से पूर्व कक्षा संचालन करता पाया जाता है तो उसके विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *