केन्द्रीय राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी रहेंगे दो दिवसीय धौलपुर दौरे पर

ram

धौलपुर। केन्द्रीय राज्य मंत्री, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार राजभूषण चौधरी दो दिवसीय धौलपुर दौरे पर रहेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय राज्य मंत्री 13 जनवरी के प्रातः धौलपुर पहुंचेंगे। यहां पहुंचकर वे स्थानीय प्रशासन से वार्ता के पश्चात राजकीय मैडीकल कॉलेज एवं नवीन जिला चिकित्सालय का भ्रमण करेंगे। इसके बाद वे सरमथुरा तहसील के आदर्श गांव पिपरेट पहुंचकर भ्रमण करेंगे। धौलपुर सर्किट हाउस में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से वार्ता कर रात्रि विश्राम के पश्चात अगले दिवस 14 जनवरी को वे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पचगांव का भ्रमण करेंगे। वे आंगनबाड़ी केन्द्र नरपुरा पर अन्न प्रासन कार्यक्रम में शिरकत कर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पुरानी छावनी का भ्रमण करेंगे। चौधरी सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में स्थित साइंस म्यूजियम का अवलोकन करेंगे। इसके पश्चात वे जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आशन्वित जिला कार्यक्रम एवं केन्द्रीय प्रवर्तित योजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *