अमेरिका के एक बड़े और महत्वपूर्ण शहर लॉस एंजेलिस के जंगलों में मंगलवार की सुबह से ही आग लगी हुई है। आग लगे हुए चार दिन बीत चुके हैं मगर इस पर अब तक काबू नहीं पाया गया है। इस आग के कारण हर तरफ तबाही मची हुई है। इस आग में जलकर लोगों के घर से लेकर कई जानवर, पेड़, जंगल भी खाक हो चुके है। कई दिनों से लगी इस आग के बाद वहां की हवा का स्तर काफी खराब हो गया है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की हवा में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। आग लगने के बाद लगातार फैल रहे धूंए के बीच लॉस एंजेलिस की हवा खराब बनी हुई है। मगर फिर भी लॉस एंजेलिस की हवा दिल्ली की हवा से बेहतर है। दिल्ली की तुलना में लॉस एंजेलिस की हवा काफी साफ है।
आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली के ओखला में शनिवार की सुबह एक्यूआई 244 दर्ज हुआ है वहीं लॉस एंजेलिस का एक्यूआई इस दौरान 118 दर्ज किया गया। मौसम विभाग शनिवार और रविवार के लिए येलो अलर्ट जारी कर चुका है। गौरतलब है कि लॉस एंजिलेस के जंगलों में लगी आग के कारण अब तक 10 हजार से अधिक इमारतें खाक हो चुकी है। इस आग की चपेट में आकर 10 लोग मौत के मुंह में समा चुके है। आग पर काबू नहीं पाया गया है जिस कारण एक लाख 80 हजार से अधिक इमारतें जलकर राख हुई है।
आग की भयावह स्थिति के बाद भी लॉस एंजेलिस की हवा दिल्ली से बेहतर है। शुक्रवार शाम सात बजे लॉस एंजेलिस का एक्यूआई 71 था और दिल्ली में एक्यूआई 244 रहा है। बता दें कि दिल्ली में मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार के लिए हल्की बारिश की चेतावनी दी है। इस दौरान आंशिक तौर से बादल छाए रहने वाले है। इस दौरान हल्की बारिश हो सकती है जिससे तापमान और नीचे गिर सकता है। बारिश के बाद ठंड बढ़ सकती है।