टीएडी मंत्री ने करावाड़ा एवं हड़मतिया ग्राम पंचायत भवन का किया लोकार्पण

ram

जयपुर। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग मंत्री एवं डूंगरपुर जिला प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा कि हम गरीब को गणेश मानकर सेवा करने आए हैं और इसके लिए राज्य सरकार हर वर्ग के लिए योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन कर रही है। उन्होंने शुक्रवार को करावाड़ा ग्राम पंचायत भवन एवं हड़मतिया ग्राम पंचायत भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में कहा कि सरकार महिला, युवा, किसान एवं गरीब प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है।

प्रभारी मंत्री ने बताया कि विगत एक वर्ष में ही राज्य सरकार ने किसान सम्मान निधि सहयोग राशि में बढ़ोतरी, बीपीएल वर्ग के लिए एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में कमी, युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएं है, राइजिंग राजस्थान के माध्यम से उद्योगों एवं रोजगार को बढ़ावा देने जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लेकर विकसित राजस्थान के संकल्प को पूरा करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के अभाव अभियोगों को दूर करने की अपनी प्रतिबद्धता को व्यक्त किया।

कार्यक्रम में जिला प्रमुख सूर्या देवी अहरी ने कहा कि सरकार ने महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं । उन्होंने जनधन योजना, स्वच्छता अभियान सहित अन्य योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि जिला परिषद के माध्यम से ग्राम पंचायतों में नियमानुसार विकास का हर संभव कार्य किया जाएगा। हरीश पाटीदार ने कहा कि केन्द्र तथा राज्य सरकार हर वर्ग के विकास के लिए तत्पर है और इसके लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने विकसित भारत के सपने को पूरा करने में आमजन को भी पूर्ण मनोयोग से सहभागिता निभाने का आहवान किया।

सीमलवाड़ा पंचायत समिति प्रधान कारीलाल ननोमा ने उपखंड क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी। साथ ही विकास कार्यों में आने वाली तकनीकी समस्याओं से भी अवगत कराते हुए टीएड मंत्री से समाधान का अनुरोध किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *